गोपेश्वर। मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के बाद बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा फिलहाल 14 अगस्त तक के लिए रोक दी गई है। यह जानकारी चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मौसम विभाग के ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बदरीनाथ हाईवे पर कमेटी के पास भूस्खलन के कारण रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। इससे यहां पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल से हो पा रही है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 14 अगस्त तक के लिए बदरीनाथ तथा हेमकुंड की यात्रा को स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रेकिंग रूट पर भी पर्यटकों के लिए आवाजाही पर सुरक्षा के दृष्टिगत रोक लगाई गई है। जैसे ही मौसम विभाग की ओर से कोई अपडेट जारी की जाती है। यात्रा को लेकर उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लियाˈ पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्टˈ ने बताई लिमिट
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 सिर पर लेकिन बेंगलुरु को अभी मैच के लिए हरी झंडी का इंतजार
“घर पर आटा ही नहीं है” टीचर नेˈ पूछा काम क्यो नहीं किया तो बच्चे ने दिया ऐसा जवाब सुन कर रो पड़ेंगे
लखनऊ में ब्लूटूथ नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत, सुरक्षा पर उठे सवाल