
पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में बड़चिचोली चौकी क्षेत्र अंतर्गत हिवरा फोरलेन हाइवे पर बुधवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से महाराष्ट्र के तीन किसानों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के खुरसापार गांव निवासी विवेक कुबड़े बुधवार दोपहर में अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे। उनके साथ गांव के दो अन्य किसान भी थे। ट्रैक्टर सुधरवाने के बाद रात में तीनों वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी हिवरा हाइवे के मोड़ पर हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर से ट्रॉली उछलकर ट्रैक्टर पर पलट गई। इस हादसे में ट्रॉली के नीचे दबने से तीनों किसानों की मौत हो गई।
बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया कि तीनों किसान महाराष्ट्र के खुरसापार गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान विवेक कुबड़े (40), संदीप पटे (36) और अशोक काले (60) के रूप में हुई है। ट्रैक्टर मालिक विवेक कुबड़े अपना ट्रैक्टर सुधरवाने के लिए पांढुर्णा आए थे, जबकि उनके साथ संदीप मोटर पंप लेने और अशोक पाइप लेने आए थे। वापस लौटते समय तीनों हादसे का शिकार हो गए। हादसे में ट्रैक्टर और ट्रॉली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
Bengaluru: छात्रा को पहले किस करने का किया प्रयास, फिर पुरुष शौचालय में ले जाकर…
'वाटर सैल्यूट' के बाद एलसीए तेजस मार्क-1ए ने नासिक में पहली उड़ान भरी
उद्यमी मुकेश अंबानी ने काशी की अन्नपूर्णा माता के लिए भेजी श्रृंगार सामग्री
कटनी में बस-ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर, 12 यात्री घायल, पांच की हालत गंभीर
BJP: बिहार चुनाव के लिए भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, राजस्थान के किसी भी नेता को जगह नहीं