
उज्जैन। नेशनल हाईवे पर बडऩगर मार्ग स्थित खरसौद खुर्द टोल प्लाजा पर कार क्रं.एमपी 09 बीओ 6547 में सवार एक परिवार के साथ मारपीट करने, महिलाओं और बच्ची को भी पीटने तथा कार का कांच फोडऩे को लेकर रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में टोल प्लाजा कर्मचारियों की खुलेआम गुण्डागर्दी दिखाई दे रही थी। कुछ मिनटों तक उन्होने अरजकता फैला दी थी। ऐसा लग रहा था कि कानून नाम की चीज है ही नहीं। इस आधार पर संज्ञान लेकर इंगोरिया थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरियादी परिवार अभी सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह परिवार आष्टा निवासी कपित ओर मुकेश चौधरी परिवार है। हालांकि इसकी पुष्टी अभी पुलिस ने नहीं की है।
रविवार को वायरल वीडियो में टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा कार सवार परिवार के साथ मारपीट के दृश्य रोंगेटे खड़े कर रहे थे। ऐसा लग रहा था मानो जंगल राज चल रहा हो। टोल कर्मियों द्वारा महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। परिवार के पुरूष सदस्यों के साथ बेर्ददी से मारपीट की जा रही थी। कार के कांच फोड़ दिए गए। हालात ऐसे थे कि अराजकता फैली हुई थी ओर टोलकर्मी बेखौफ गुण्दागर्दी कर रहे थे। मार खाने के बाद परिवार वहां से चला गया। इस बीच अन्य लोगों के साथ भी दुव्र्यवहार वीडियो में दिखाई देता रहा। जब यह वीडियो जमकर चर्चा में आया और असामाजिक तत्वों की खुलेआम गुण्डागर्दी दिखाई दी तो जनता के बीच से पुलिस एवं कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्नचिंह लगने लगे। इधर सांसद अनिल फिरोजिया ने भी संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे। इसके बाद इंगोरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार, हाल ही में बडऩगर-बदनावर हाईवे टोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा अनुचित एवं आपत्तिजनक व्यवहार देखा गया। वीडियो सामने आने के पश्चात फरियादी से संपर्क कर शिकायत हेतु आग्रह किया गया, किंतु किसी भी व्यक्ति द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। इसके बावजूद इंगोरिया थाना पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वयं संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध विधिसम्मत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। उज्जैन पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतत् प्रयासरत है।
जेल गए मारपीट करनेवाले आरोपित
सुरेन्द्रसिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राठौर, उम्र 35 वर्ष, निवासी खरसोद खुर्द, थाना इंगोरिया।
हर्षवर्धन सिंह पुत्र हेमचंद सिंह राठौर, निवासी भाटपचलाना।
संदीप पुत्र मोहनलाल चौधरी, उम्र 26 वर्ष, निवासी भीड़ावद, थाना बडऩगर।
रणवीर पुत्र विश्वनाथ उमठ, उम्र 28 वर्ष, निवासी तालेन, जिला राजगढ़।
विजेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह चंद्रवंशी, निवासी तालेन।
You may also like
एश्ली जड की मां के साथ यौन शोषण पर खुलासा
चीन ने नए रिमोट सेसिंग उपग्रह प्रक्षेपित किए
भारत तरक्की के रास्ते पर है, इसके लिए युद्ध नहीं शांति की जरूरत : आचार्य प्रमोद कृष्णम
वार्ता में पर्याप्त प्रगति कर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे चीन-अमेरिका : ह लीफेंग
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा नेताओं ने कहा, 'देशवासियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ'