
इंदौर : नशे में धुत होकर तीन राहगीरों को कुचलने के आरोपी 50 वर्षीय ट्रक चालक पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई हो सकती है. धार जिले के रहने वाले ट्रक चालक गुलशेर (50) को हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उसे 21 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.अधिकारी ने कहा, "गुलशेर के ख़िलाफ़ पहले भी 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें एक महिला से छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने और घोड़ी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप शामिल हैं. इंदौर पुलिस धार ज़िला प्रशासन से उसके ख़िलाफ़ NSA के तहत कार्रवाई की सिफ़ारिश कर सकती है."
पुलिस उपायुक्त (DCP) श्रीकृष्ण लालचंदानी ने कहा कि गुलशेर इतने नशे में था कि उसे पता ही नहीं था कि वह किस रास्ते से गाड़ी चला रहा है.डीसीपी ने कहा, "उसे पोलो ग्राउंड औद्योगिक क्षेत्र में सामान पहुंचाना था, लेकिन उसने ट्रक को भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट रोड की ओर मोड़ दिया. जैसे ही उसने पहली कार को टक्कर मारी, उसे लगा कि अंदर बैठा व्यक्ति मर गया है. घबराकर उसने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. एयरपोर्ट रोड पर भारी ट्रैफिक होने के कारण, वह गाड़ियों को टक्कर मारता रहा. एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने किसी तरह ट्रक को रोका और उसे बाहर निकाला."
मेडिकल जांच में गुलशेर के प्रति 100 मिलीलीटर खून में 30 मिलीग्राम अल्कोहल की जगह आंकड़ा 200 मिलीग्राम पाया गया. पुलिस के अनुसार, उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 (शराब पीकर गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि इंदौर रविवार रात व्यस्त एयरपोर्ट रोड पर ट्रक ने 3 लोगों की जान ले ली और इस घटना में 10 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.
You may also like
वास्तु टिप्स: क्या घर में अक्सर शोर-शराबा रहता है? आर्थिक स्थिति खराब है? तो करें ये काम
Kerala High Court Important Remarks On Polygamy Among Muslims : खर्च नहीं उठा सकते तो…मुसलमानों में एक से अधिक शादी को लेकर केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, मुस्लिम पर्सनल लॉ का भी किया जिक्र
राजस्थान ग्रेड फोर्थ भर्ती परीक्षा: स्मार्टवॉच से नकल करते इंजीनियरिंग छात्र को पुलिस ने पकड़ा
धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रगान को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बडा बयान
5 कारण क्यों सुपर-4 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से सचेत रहने की जरूरत, पहले भी हो चूका है नुकसान