बीकानेर। जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के मलकीसर छाेटा में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। शनिवार तड़के तीन बजे हुए हादसे के बाद बच्चे का शव फिलहाल सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार मलकीसर छोटा गांव के चक 17 एमकेडी में देर रात करीब 3 बजे कच्चे मकान की छत ढह गई। लकड़ी और घासफूस की बनी ये छत 10 साल के शौर्य के ऊपर गिरी। शौर्य अपनी मां ममता के पास सो रहा था। शौर्य को सिर में चोट आई, वहीं मां के पैर में चोट लगी। परिजन शौर्य को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के समय उसके पिता धर्मपाल भी वहीं थे। बारिश तेज होने के कारण वो उठ गए थे। वो बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध कर रहे थे, तभी छत नीचे आ गिरी। वो खुद तो बच गये, लेकिन बेटा और पत्नी चपेट में आ गए। जिसमें बेटे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और प्रधान कानाराम गोदारा मौके पर पहुंचे।
You may also like
एलन ने की रांची में नीट-जेईई डिवीजन की शुरूआत
प्रधानमंत्री ने दिया संदेश, मन से नहीं भुलानी है स्वदेशी की बात: संजय गुप्ता
पीएम की मां पर टिप्पणी का मथुरा में विरोध, भाजपा महिला मोर्चा ने दिया धरना
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीराधाजी के चल श्रीविग्रह का हुआ अभिषेक, श्रद्धालुओं ने लूटी बधाई
कालेश्वरम परियोजना के निर्माण में तेलंगाना जनता की हुई लाखों करोड़ों रुपए का लूट