जयपुर। जयपुर-आगरा रोड पर रविवार देर रात पुरानी चूंगी के पास ईदगाह से बरेली (उत्तर प्रदेश) जा रही एक प्राइवेट बस ने सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस रात में ईदगाह (जयपुर) से रवाना हुई थी। ट्रांसपोर्ट नगर टनल होते हुए बस जब जामडोली क्षेत्र की पुरानी चूंगी के पास पहुंची, तभी उसने आगे चल रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान करौली निवासी दीपक जाटव (16) और भरतपुर के मदन जाटव (45) के रूप में हुई है। घायल विजय (22), गौरव (25) और गजल जाटव (50) का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी ऑटो सवार लोग जयपुर के सुमेर रोड क्षेत्र में रहते हैं और कानोता में एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, बस में सवार दूसरे ड्राइवर ने बस को भगा लिया। कानोता इलाके में पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर घबरा गया और डंपर काे भी टक्कर मार दी। इसके बावजूद बस नहीं रोकी। बाद में पुलिस ने पीछा कर बस को रोका और जामडोली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बस और ऑटो दोनों को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
You may also like
रिलायंस ग्रुप के इस पेनी स्टॉक में आई खरीदारों की भीड़, स्टॉक में 8% की तेज़ी के बाद ऊपरी लेवल खुले
अगले महीने राहु ग्रह इन 3 राशियों को करेगा मालामाल, मिलेगी धन दौलत बेशुमार सपने होंगे पूरे
सिनेजीवन: ईशान खट्टर ने फोटो शेयर कर ट्रोलर्स की कराई बोलती बंद और अनुष्का संग एयरपोर्ट पर दिखे विराट
रामनगर में कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे को लेकर हुआ बवाल, पुलिस से हंगामा कर रहे नेताओं को खदेड़ा
डोनाल्ड ट्रंप को मिलने वाला है एक गजब का तोहफा, कतर का शाही परिवार देने जा रहा है ये गिफ्ट, जानिए क्या होगा वो