कोटा। कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह उसका शव लैंडमार्क सिटी के पास रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी। शव के पास मिले मोबाइल फोन के माध्यम से उसकी पहचान की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान रोशन शर्मा (23) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के तुगलकाबाद का निवासी था। वह कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के नया नोहरा स्थित कोरल पार्क के एक हॉस्टल में रहकर ऑनलाइन माध्यम से नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या से एक दिन पहले रोशन ने अपने परिजनों से बात की थी और कहा था, "न मैं घर आऊंगा, न एग्जाम दूंगा।" वह चार मई को प्रस्तावित नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। 22 अप्रैल को उसके परिजन उसे वापस दिल्ली ले जाने कोटा आए थे, लेकिन रोशन ने घर जाने से इनकार कर दिया और हॉस्टल छोड़ दिया। इसके बाद से वह लापता था। बुधवार रात अंतिम बार परिजनों से उसकी बातचीत हुई थी, जिसमें उसने वापसी से इनकार किया था। गुरुवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि रोशन नया नोहरा स्थित हॉस्टल से लैंडमार्क सिटी के रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। इससे पहले 22 अप्रैल को भी बिहार के छपरा निवासी 18 वर्षीय एक अन्य नीट अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था- मैं आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें आप लोगों की कोई गलती नहीं है, न ही यह नीट पेपर की वजह से है।
You may also like
Indian Navy Successfully Fires MRSAM from INS Surat in Arabian Sea, Boosting Air Defense Capabilities
पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाकिस्तान का X अकाउंट ब्लॉक, अटारी बॉर्डर सील, पाक नागरिकों को 1 मई तक का अल्टीमेटम
Undigested Food in Stool: क्या पॉटी में खाना दिखना सामान्य है? जानिए कब बनती है चिंता की बात
ये संकेत दिखें तो तुरंत समझ जाएं, घर में है वास्तुदोष. तुरन्त प्रभाव से करें ये उपाय ♩
अजीत कुमार और शालिनी का 25वां विवाह वर्षगांठ: अमरकलम फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग