
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से तिरुपति धाम कॉलोनी निवासी एलएलबी का छात्र चार अगस्त को अचानक लापता हो गया था। छात्र की खोजबीन के लिए पिता ने वीडियो बनाकर वायरल किया था। साथ ही पुलिस को गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। लगभग एक सप्ताह बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मथुरा से छात्र को खोज लिया है। चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि तिरुपति धाम कॉलोनी में रहने वाले हर्ष पिता जगदीश परिहार की दिल्ली और मथुरा में लोकेशन मिली थी। पुलिस टीम ने उसे मथुरा जाकर पकड़ा है। पूछताछ में हर्ष ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी, जिसके चलते उस पर लाखों का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपनी बुलेट भी गिरवी रखी थी। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण कर्जदार उसे परेशान कर रहे थे जिसके कारण वह चार अगस्त को सुसाइड नोट लिखकर घर से चला गया था।
गौरतलब है कि एलएलबी की पढ़ाई करने वाले हर्ष की गुमशुदगी के बाद उसके पिता ने वीडियो जारी कर उसे खोजने की विनती की थी। जिसके बाद पुलिस लगातार हर्ष के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही थी। उसके एटीएम ट्रांजेक्शन हिस्ट्री के जरिये उसे ट्रेक किया जा रहा था। इसके अलावा हर्ष ने जिन नंबरों से परिवारजनों से संपर्क किया था उनके आधार पर वह उसकी लोकेशन मथुरा में मिल गई थी।
You may also like
अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंटˈ हो गई लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
Varanasi: दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
स्त्री और पैसे में से किसी को चुननाˈ हो तो किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब खुलासा कुत्तों सेˈ बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
T20 वर्ल्ड कप में खलबली मचाने के लिए भारत में तैयारी कर रही है ये विदेशी टीम, BCCI ने दिखाया बड़ा दिल