
पौड़ी गढ़वाल । पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थानाक्षेत्रों में यातायात के नियमों का पालन करवाने को लेकर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। एसएसपी के निर्देश पर जिले के पर्यटक स्थल लक्ष्मणझूला में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिले के थाना लक्ष्मणझूला में पर्यटकों की काफी आवाजाही रहती है। जिससे कई बार यहां पर जाम लगने के साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने की भी शिकायते आती है। एसएसपी के निर्देश पर लक्ष्मणझूला के थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा थाना क्षेत्र में सुव्यवस्थित यातायात को परिवहन करने के लिए थाने पर सात अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा लगातार यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
रविवार को थाना क्षेत्र पशुलोक बैराज पर पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग के दौरान काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों के चालानी कार्रवाई की गई और मौके पर काली फिल्म को उतारा गया है। पुलिस ने इस दौरान करीब पांच दर्जन वाहनों पर चलानी कार्यवाही करते हुए आधा दर्जन वाहनों पर मौके से काली फिल्म को उतारा है और करीब बारह हजार रुपए का राजस्व वसूला। पुलिस टीम में उपनिरी अमित भट्ट, भानु प्रताप, हेमकांत सेमवाल, मनाली राठी, हेड कांस्टेबल सुनील राठी, शेखर, देवेश आदि मौजूद रहे।
You may also like
RR vs PBKS, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राजस्थान के पर्यटन को मिलेगी बड़ी सौगात, इन 44 एजेंड़ों को होने जा रहा है काम
कप्तान ही हो गया रिप्लेस, श्रेयस अय्यर को ये क्या हुआ? इंग्लैंड दौरे से पहले खतरा
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से रच डाला इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की